गर्मियों में आपने सांप को पानी में देखा होगा

अधिकांश सांप पानी में भीगने का आनंद लेते हैं

लेकिन सांप ठंडे पानी से आमतौर पर दूर भागते हैं

सांपों की कुछ प्रजातियां सुकून या राहत पाने के लिए बार-बार भीगती है

इसी को सांप के स्नान के तौर पर देखा जा सकता है

हालांकि सांप उस तरह नहीं नहाते जैसे इंसान नहाते हैं

वह किसी गीले स्थान पर जाकर उसमें लोटते हैं

अक्सर सांप गुनगुने गर्म पानी में नहाना पसंद करते हैं

जिससे अपनी त्वचा के छिद्र साफ करते हैं

ताकि त्वचा के जरिए सांस ले सकें