कहीं जाने आने के लिए आप भी जरूर ट्रेन में बैठे होंगे

लेकिन आप भारत की सबसे महंगी ट्रेन में बैठे हैं

इस ट्रेन की खासियत इस देश की सबसे लग्जरी और पांच सितारा ट्रेन बनाती हैं

इस ट्रेन के पैसेंजरों खुद को किसी राजा से कम नहीं समझते हैं

भारत में सबसे महंगे किराए वाली ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस है

महाराजा एक्सप्रेस भारत ही नहीं एशिया में सबसे महंगे किराए वाली लक्जरी ट्रेन हैं

इस ट्रेन का किराया 5 से 20 लाख रुपए है

ये ट्रेन कोई प्राइवेट ट्रेन नहीं है

बल्कि इंडियन रेलवे ही इसे चलाता है

इस ट्रेन में दो मास्टर बैडरूम और शॉवर वाले बाथरूम भी हैं