दुनियाभर में बहुत से लोग घूमने के काफी शौकीन होते हैं

घूमने जाते वक्त हर कोई किसी अच्छे होटल की तलाश में होता है

लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे होटल के बारे में जानते हैं

दरअसल ये होटल दुबई में बना हुआ है जो कि काफी महंगा है

इस होटल का नाम एटलांटिस द रॉयल मेंशन है

इस होटल में एक रात रुकने का खर्च 83 लाख है

इतने पैसे में एक आम आदमी फ्लैट खरीद सकता है

इस होटल के एक सुइट में 4 बेडरूम और 4 बाथरूम मिलता है

इसमें मूवी थिएटर, ऑफिस-लाइब्रेरी, प्राइवेट बार और भी कई चीजें मिलती हैं

इस होटल में 100 साल पुराने ऑलिव के पेड़ भी लगे हुए हैं.