किताबों के खास आकार की वजह उनके पढ़ने से है

सुविधा के लिए किताबों का आकार चौकोर होता है

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, किताबों की लंबाई और चौड़ाई तय की जाती है

जब हम किसी किताब को पढ़ते हैं

तो नजर किताब के एक कोने से दूसरे कोने तक लेकर जाते हैं

अगर किताब की बीच की लाइनें ज्यादा लंबी होगी

तो उसे पढ़ने में सहुलियत नहीं होगी

इस वजह से किताब की लाइनों को बराबर रखा जाता है

पन्नों का निश्चित आकार पढ़ने वाले के लिए काफी अहम होता है

साथ ही शब्दों का खास फॉर्मेट होना भी किताब के लिए जरूरी होता है