ब्रह्मांड का निर्माण कैसे हुआ था

इस सवाल का जवाब पता है आपको, चलिए बताते है

कहते है ब्रह्मांड का निर्माण एक महाविस्फोट से हुआ था

वैज्ञानिकों के अनुसार ये बिग बैंग लगभग 13.8 अरब साल पहले हुआ था

बिग बैंग को लेकर एक सिध्दांत है, जिसमें बताया गया है

अरबों वर्ष पूर्व ब्रह्मांड एक पदार्थ और ऊर्जा के बिंदू रूप में था

इस बिंदू का महाविस्फोट हुआ और ब्रह्मांड बन गया है

इस बिंदू के फैलते-फैलते ब्रह्मांड का जन्म हो गया

वैज्ञानिकों के अनुसार महाविस्फोट की ऊर्ज इतनी तेज थी

जिसके प्रभाव से आज भी ब्रह्मांड फैलता जा रहा है