दिल्ली मेट्रो से हर रोज हजारों लोग यात्रा करते हैं

मेट्रो की ट्रेन में 4,6 या 8 कोच होते हैं

जिनमें दो तरफ बैठने की सीट होती है

मेट्रों के एक कोच की औसतन कीमत 7 से 8 करोड़ रुपये होती है

मेट्रो में अलग से इंजन नहीं होता है

पहले और आखरी कोच को ही इंजन की तरह यूज किया जाता है

एक मेट्रो ट्रेन की कीमत 60 से 70 करोड़ होती है

अब भारत में भी मेट्रो ट्रेन के कोच बनने लगेंगे

तब एक कोच की कीमत घटकर 3 से 4 करोड़ रुपये होगी

आने वाले दौर में ज्यादातर कोच स्वदेशी ही होंगे