मच्छर देखने में काफी छोटा लगता है

हालांकि, मच्छर के मुंह में इंसानों से भी ज्यादा दांत होते हैं

मच्छर के मुंह में 47 धारदार स्टालेट्स होते हैं

दो ट्यूब्स होते हैं

दरअसल, ये दांत जैसी कोई चीज नहीं होती है

क्योंकि मच्छर सॉलिड भोजन नहीं खाते हैं

मच्छरों का आहार तरल होता है

इसी धारदार स्टालेट्स की मदद से मच्छर जोर से काटता है

इसके लिए ट्यूब भी मच्छर की सहायता करते हैं

इस तरह मच्छर बहुत घातक होता हैं