आज के दौर सोशल मीडिया इंसान की जिंदगी अहम हिस्सा बन चुका है

लोग अपना अक्सर फालतू समय इसी पर बीताते हैं

यहां तक के कुछ लोग तो इसके आदी भी हो जाती है

जो हर समय सोशल मीडिया पर लगे रहते हैं

एक रिसर्च का दावा है कि आधे से ज्यादा आबादी इसका यूज करती हैं

यानी करीब 64.5 फीसदी लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव है

हर सख्य 2 घंटे से 26 मिनट सोशल मीडिया को देता है

ये आंकड़े दुनिया के हर देश में कम ज्यादा है

ब्राजील में लोग औसतन 3 घंटे 49 मिनट सोशल मीडिया को देते हैं

जापान में करीब एक घंटा लोग सोशल मीडिया पर बिताते हैं