हाथी के दांत इंसान की तरह एक या दो बार नहीं आते हैं

बल्कि एक हाथी के दांत 6 बार निकलते हैं

हाथी के दांतों की कुल संख्या 26 होती हैं

हाथी के मुंह से बाहर निकले दो दांतों को गजदंत दांत कहते हैं

ये दांत बहुत बेशकीमती होते हैं

गजदंत से तरह-तरह के आभूषण के आभूषण बनाए जाते हैं

इसकी वजह से हाथियों का बड़े पैमाने पर शिकार किया जाने लगा

इस वजह हाथी दांत के व्यापार पर प्रतिबंध लगा है

हाथी बहुत खास और विशालकाय जानवरों में शामिल है

हाथी अपने बाहर निकले दांतों की वजह से काफी खूबसूरत लगता है