कोलोबोपसिस एक्सप्लोडेंस नाम की चींटियों में कई खूबियां होती है

ये अपने ऊपर हुए हमले में अपनी जान दे देती हैं

ये खुद पर हुए हमले में खुद के पेट में धमाका करके अपनी जान दे देती हैं

धमाके के बाद उनके शरीर से चिपचिपा पदार्थ निकलता है

जिससे उनके घर और अन्य साथियों की रक्षा होती है

यह पदार्थ जहरीला होता है

सभी चींटियां वैसे तो बहुत मेहनती और अनुशासित होती हैं

ये चींटियां आम चींटियों से बहुत अलग होती है

ये अपने साथियों को लेकर भी बहुत गंभीर होती हैं

इनमें रानी चींटी और मजदूर चींटी भी होती है