दुनियाभर में खाने के कई शौकिन मिल जाएंगे

अच्छा खाना तो ठेले, ढाबे और रेस्टोरेंट में मिल ही जाता है

जानिए दुनिया के सबसे महंगे रेस्टोरेंट के बारे में

यह रेस्टोरेंट स्पेन के इबिसा आइलैंड में बना हुआ है

इस महंगे और फेमस रेस्टोरेंट का नाम सब्लीमोशन रेस्टोरेंट है

यहां एक वक्त का खाना प्रति व्यक्ति 2000 डॉलर का होता है

भारतीय करंसी के मुताबिक करीब 1 लाख 29 हजार रुपये

यह रेस्टोरेंट एक्वेरियम में बना हुआ है और सिर्फ गर्मियों में खुलता है

इस रेस्टोरेंट के महंगे होने का कारण इसके अंदर वर्चुअल रियलिटी और लाइट एंड साउंड है

जिसके जरिए कभी भी रेस्टोरेंट के इंटीरियर को बदला जा सकता है, यहां कई तरह की थीम डिजाइन की जाती है