जलियांवाला बाग में फायरिंग का आदेश देने वाले जनरल डायर की मौत कैसे हुई थी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Socialmedia/X

जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में हर कोई जानता है

Image Source: @utkarsh9609

आज के ही दिन यानी 13 अप्रैल 1919 को पंजाब के अमृतसर में जलियांवाला बाग में एक दर्दनाक घटना हुई थी

Image Source: @utkarsh9609

जलियांवाला बाग में इस दिन हजारों लोगों पर ब्रिटिश अफसर जनरल डायर के आदेश के चलते गोलियां चला दी गई थी

Image Source: @utkarsh9609

जलियांवाला बाग में लोग त्योहार मनाने और रौलट एक्ट के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध में शामिल होने के लिए इकट्ठा हुए थे

Image Source: @utkarsh9609

इसी दौरान जनरल डायर अपने सैनिकों के साथ जलियांवाला बाग पहुंचा, और गोलियां चलाने का आदेश दे दिया

Image Source: Socialmedia/X

ऐसे में आइए जानते हैं कि जलियांवाला बाग में फायरिंग का आदेश देने वाले जनरल डायर की मौत कैसे हुई थी

Image Source: Socialmedia/X

जलियांवाला बाग में फायरिंग का आदेश देने वाले जनरल डायर की मौत सेरेब्रल हेमरेज और आर्टियोरियोस्क्लेरोसिस की वजह से हुई थी

Image Source: Socialmedia/X

जनरल डायर की मौत जलियांवाला बाग हत्याकांड के 8 साल बाद 23 जुलाई 1927 को जनरल डायर को हुई थी

Image Source: Socialmedia/X

जनरल डायर अपने आखिरी दिनों में बिल्कुल अकेला रह गया था और इन दिनों में उसे एक के बाद एक कई स्ट्रोक आए, जिसकी वजह से उसे पैरालिसिस भी हो गया था

Image Source: social media