बीड़ी और सिगरेट शरीर के लिए कितना हानिकारक है ये उसके पैकेट पर लिखा होता है

जब आप इन दोनों का सेवन कर रहे हैं तब आप कैंसर जैसी बीमारी को दावत दे रहे होते है

ये कितनी घातक है यह जानने के बाद भी लोग इसे पीना नहीं छोड़ते हैं

ऐसे में आपके के मन में ये सवाल भी उठता है कि बीड़ी ज्यादा खतरनाक है या फिर सिगरेट ?

तो चलिए जानते है कि बीड़ी ज्यादा खतरनाक है या फिर सिगरेट

बीड़ी एक ज्वलनशील तंबाकू उत्पाद है

इसके धुएं में सिगरेट के मुकाबले 3 से 5 गुना अधिक निकोटिन होता है

इसे पीने से मुंह, फेफड़े, पेट और ग्रासनली के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है

ऐसे में कहें तो खतरनाक तो दोनों ही होते हैं

भारत में सिगरेट से ज्यादा लोग बीड़ी पीने वाले हैं