देश में हर साल 20 अगस्त को अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया जाता है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

यह दिन अक्षय ऊर्जा के महत्व को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है

Image Source: PEXELS

भारत में अक्षय ऊर्जा दिवस की शुरुआत 2004 में हुआ था

Image Source: PEXELS

इसकी शुरुआत नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा की गई थी

Image Source: PEXELS

पृथ्वी पर पर प्राकृतिक संसाधन हर दिन तेजी से कम हो रहे हैं

Image Source: PEXELS

यही कारण है कि अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया जाता है

Image Source: PEXELS

बिजली बनाने के लिए कोयला, तेल और गैस जैसे जीवाश्म ईंधन ऊर्जा के स्रोत हैं

Image Source: PEXELS

लेकिन इन्हें बनने में कई साल लगते हैं, इसलिए इन्हें बचाकर रखना जरूरी है

Image Source: PEXELS

अक्षय ऊर्जा स्रोतों में सौर, पवन, भूतापीय, पनबिजली, महासागर और जैव ऊर्जा शामिल हैं

Image Source: PEXELS

इसका उपयोग करके भविष्य की ऊर्जा मांग को पूरा कर सकते हैं.

Image Source: PEXELS