भारत में अक्सर लोगों की सुबह की शुरुआत चाय से होती है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय सबसे ज्यादा चाय कहां पैदा होती है

चाय उत्पादन में सबसे पहला नाम चीन का आता है

चीन में हर साल लगभग 24,14,802 टन चाय पैदा होती है

चीन के बाद भारत व श्रीलंका का नाम आता है

लेकिन चाय के इस्तेमाल में भारत काफी पीछे है

चाय इस्तेमाल में सबसे पहला नाम टर्की का आता है

टर्की में लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं

टर्की के बाद इस लिस्ट में आयरलैंड का नाम आता है

 भारत चाय के कंजप्शन में 27वें स्थान पर है

Thanks for Reading. UP NEXT

किसे कहते हैं भारत का सबसे भूतिया गांव

View next story