भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है

रोजाना करीब 3 करोड़ यात्री भारतीय रेलवे से सफर करते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वंदे भारत और तेजस में कौन सी ट्रेन सबसे तेज चलती हैं

वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 130-180 किमी/घंटे बताई जाती है

इसमें चेयरकार बोगियां होती हैं

800 किलोमीटर की कम दूरी वाले शहरों को जोड़ने के लिए चलाई गई थी

तेजस ट्रेन की रफ्तार 130-160 किमी/घंटे बनाई जाती हैं

तेजस ट्रेन भारत की लग्जरी ट्रेनों में गिनी जाती है

तेजस ट्रेन में डिब्बे थर्ड एसी सेकंड एक,फर्स्ट एसी के होते हैं

इंटीरियर के मामले में यह ट्रेन बाकि से बहुत अच्छी बताई जाती है

Thanks for Reading. UP NEXT

किसे कहते हैं भारत का सबसे भूतिया गांव

View next story