एलियंस को आपने फिल्मों और कार्टूनों में बहुत देखा होगा

क्या ये एलियन सच में होते हैं और कहां रहते हैं?

एलियन दूसरे ग्रहों पर रहने वाले जीवों को कहा जाता है

वैज्ञानिक इनकी खोज लगातार कर रहे हैं, लेकिन इनका कोई पता नहीं लगा है

दावा है कि ये ऐसे ग्रह पर रहते हैं, जो यूरेनस जितना बड़ा हो सकता है

कहते हैं कि इस ग्रह की पोजिशन सोलर सिस्टम के अंतिम छोर पर है

यह ग्रह पृथ्वी की नजर से कोसों दूर करीब कई ट्रिलियन माइल्स की दूरी पर है

नासा के अनुसार, एलियंस का यह प्लैनेट ऊर्ट क्लाउड के पीछे है

इस ग्रह के बारे में किसी के पास कोई जानकारी मौजूद नहीं है

ऐसे में इस ग्रह को अनाथ प्लैनेट के नाम से भी जाना जाता है