असली और नकली पिस्ता कैसे पहचानें

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

पिस्ता जिसका उपयोग मिठाइयों से लेकर हेल्दी स्नैक्स तक किया जाता है

Image Source: pexels

पिस्ता प्रोटीन, फाइबर, विटामिन E और आयरन से भरपूर होता है

Image Source: pexels

लेकिन बाजार में नकली पिस्ता बिकने लगे हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आइए बताते हैं असली और नकली पिस्ता की पहचान कैसे करें

Image Source: pexels

असली पिस्ते का रंग हल्का हरा होता है, जबकि नकली पिस्ते का रंग बहुत चमकीला दिखाई देता है

Image Source: pexels

असली पिस्ते का कवर नेचुरल ऑफ-व्हाइट रंग का होता है, वहीं नकली में पीला रंग चढ़ाया जा सकता है

Image Source: pexels

साथ ही जांच करने के लिए पिस्ते को पानी में डालें, यदि पानी का रंग बदल जाए तो वह नकली है

Image Source: pexels

असली पिस्ते से हल्की नेचुरल खुशबू आती है, जबकि नकली में केमिकल जैसी गंध होती है

Image Source: pexels

इसके अलावा असली पिस्ते का स्वाद हल्का मीठा होता है जबकि नकली पिस्ते का स्वाद कड़वा लगता है

Image Source: pexels