आईसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत 1 जून से हो चुकी है

आज भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होने को है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत-पाकिस्तान के मैच की टिकट कितने में बिकी?

रिपोर्ट के अनुसार सेक्शन 252 की रो में टिकट काफी कम दाम में बिक रहे हैं

रो-21 में 693 डॉलर यानी 58 हजार रुपये की टिकट है

रो-19 में 801 डॉलर यानी 67 हजार रुपये की टिकट है

बाउंड्री क्लब की सीटों की कीमत 1500 डॉलर है

जबकि डायमंड क्लब के लिए 10,000 डॉलर टिकट की कीमत है

कॉर्नर क्लब के लिए 2750 डॉलर और कैबाना के लिए 3000 डॉलर कीमत रखी गई है

इस टिकट को रिसेल बाजार में $175,400 यानी लगभग 1.5 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है.