आइए जानते हैं AIIMS दिल्ली में कितनी सीटें हैं

टॉप मेडिकल कालेज में एडमिशन के लिए नीट की परीक्षा पास करनी होती है

नीट 2024 का रिजल्ट आ गया है

नीट यूजी में इस साल 67 छात्रों को पहली रैंक मिली है

दिल्ली एम्स का नाम देश के नंबर वन मेडिकल इंस्टीट्यूट में शामिल है

दिल्ली एम्स में MBBS की 132 सीटें बताई जाती हैं

इसमें सभी वर्ग के लिए सीटें बटी हैं

एम्स दिल्ली में के लिए Open PWD के लिए 3, EWS के लिए 11, ओबीसी के लिए 32, OBC के लिए 18 और 9 सीटें ST के लिए हैं

एम्स दिल्ली में एमबीबीएस कोर्स में SC PWD और जनरल EWS लिए 1-1 सीटें हैं

एम्स दिल्ली में एडमिशन के लिए कट ऑफ लिस्ट जल्द ही जारी होगी.