चांद से धरती पर कई बार मिट्टी लाई गई है

साल 1969 में नासा ने अपोलो- 11 मिशन लॉन्च किया था

इस मिशन के जरिए ही नील आर्मस्ट्रांग और एडविन एल्ड्रिन चांद पर पहुंचे थे

उस वक्त चांद से करीब 22 किलो मिट्टी धरती लाई गई थी

साल 1969 से लेकर साल 1972 के बीच कई बार मिशन लॉन्च किए गए थे

जिसमें तकरीबन 382 किलो चांद के चट्टान के टुकड़े, कंकड़, पत्थर और मिट्टी लाई गई थी

नासा द्वारा लाई गई इस मिट्टी को पूरी दुनिया में बांटी गई थी

इस मिट्टी की मदद से पृथ्वी, चांद और सोलर सिस्टम से जुड़े इतिहास के बारे में जानकारियां प्राप्त की गई थीं

भारत के पास मौजूद चांद की मिट्टी को मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में रखा गया है

चांद से लाई गई बाकी मिट्टी आज भी नासा के पास सिक्योरिटी के साथ रखी गई है