टाइटैनिक एक लग्जरी जहाज था

जिसका असली नाम आरएमएस टाइटैनिक था

टाइटैनिक को आयरलैंड के बेलफास्ट में हार्लैंड एंड वूल्फ नाम की कंपनी ने बनाया था

टाइटैनिक 269 मीटर लंबा, 28 मीटर चौड़ा और 53 मीटर ऊंचा था

इस समय में टाइटैनिक को बनाने में 15 लाख ब्रितानी पाउंड का खर्च आया था

इस जहाज को बनाने में पूरे तीन साल का समय लग गया था

टाइटैनिक में 3300 लोगों के लिए जगह थी

इस जहाज की थर्ड क्लास की टिकट सात पाउंड थी

सेकंड क्लास की टिकट करीब 13 पाउंड की थी

वहीं फर्स्ट क्लास की टिकट 30 पाउंड तक की थी.