दुनिया का सबसे महंगा सिक्का सेंट गॉडंस डबल ईगल है

इस सिक्के को ऑगस्टस सेंट गॉडंस ने डिजाइन किया था

यह सिक्के 1907 से 1933 के बीच ढाला गया था

उस समय मात्र 4,45,500 सिक्‍कों का ही निर्माण हुआ था

जिसमें से केवल 12 सिक्के ही बचे हैं आज के समय में

अमेरिका के एक नीलामी में इस एक सिक्के की कीमत लगभग 163 करोड़ रुपये लगाई गई है

इसके बाद दूसरे नंबर पर फ्लोइंग हेयर सिल्वर डॉलर है

इस सिक्के को अमेरिका में ही ढ़ाला गया था

ये 1794 में ढाला गया और केवल 1,758 सिक्‍के ही बनाए गए थे

नीलामी में इसके हर सिक्के की कीमत लगभग 107.57 करोड़ रुपये थी.