भोजन की इस मात्रा में सॉलिड से लेकर लिक्विड फूड सब कुछ शामिल है

आइए जानते है कि इंसान अपनी जिंदगी में कुल कितना खाना खा लेता है

इंसान अपनी जिंदगी में कुल 35 टन खाना खा लेता है

अगर किसी हाथी के वजन से जोड़ें तो लगभग 9 हाथियों के बराबर बैठता है

एशियाई हाथी का औसत वजन लगभग 4 हजार किलो होता है

स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि आप 3 बार भोजन करें

सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और फिर रात का भोजन

भोजन से आप जितना अधिक कैलोरी लेंगे

उसे बर्न भी ज्यादा करना होगा

इसी कारण लोगों के शरीर में चर्बी की मात्रा भी बढ़ जाती है