एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं

इनकी कमाई को लेकर फिनबोल्‍ड की एक दिलचस्प रिपोर्ट आई है

जिसके मुताबिक एलन मस्क 1 मिनट में 6,887 डॉलर कमाते हैं

भारतीय रुपये में ये करीब 5,72,000 रुपये के बराबर है

वहीं एक घंटे के दौरान इनकी कमाई 4,13,220 डॉलर होती है

जबकि हफ्ते के दौरान एलन मस्क 9,917,280 डॉलर कमाते हैं

भारतीय रुपये में ये लगभग 82,00,00,000 रुपये होते है

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक एलन की कुल संपत्ति 214 अरब डॉलर है

एलन मस्क टेस्ला के साथ कई दिग्गज कंपनियों के मालिक भी हैं

स्टारलिंक, स्पेसएक्स, एक्स जैसी कंपनियां इनमें शामिल हैं