आमतौर पर बिजली का बढ़ा हुआ बिल हर किसी को परेशान कर देता है

क्या आपको पता है कि एक किमी ट्रेन चलने में कितने रुपये की बिजली खर्च होती है

भारत में ट्रेन का सफर सबसे आरामदायक माना जाता है

भारत में करीब 95 फीसद ट्रेनें बिजली से चलती हैं

बिजली से चलने वाली ट्रेन एक किलोमीटर चलने पर 20 यूनिट बिजली खर्च करती है

डीजल इंजन के मुकाबले ये काफी कम और किफायती होता है

रेलवे एक यूनिट बिजली का 6.50 रुपये प्रति यूनिट भुगतान करता है

ऐसे में एक किलोमीटर में 20 यूनिट बिजली का खर्च होता है

रेलवे एक किलोमीटर ट्रेन चलाने के लिए कुल 130 रुपये का खर्च करता है

रेलवे की बिजली सीधे तौर पर ग्रिड से आती है. इसलिए ट्रेन की बिजली नहीं कटती है