थाईलैंड में कितने रुपये की मिलती है एक रोटी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

थाईलैंड भारतीय टूरिस्टों के बीच बहुत पॉपुलर जगह है

Image Source: pexels

हर साल हजारों भारतीय इन देशों में घूमने जाते हैं, यहां खूब इंजॉय करते करते हैं

Image Source: pexels

यहां के खूबसूरत समुद्र तट, सस्ते मार्केट और टेस्टी स्ट्रीट फूड भारतीयों को बहुत पसंद आते हैं

Image Source: pexels

वहीं कई लोग सोचते हैं कि थाईलैंड में रोटी नहीं मिलती, लेकिन थाईलैंड में भी रोटी मिलती है जो भारतीय रोटी से बिल्कुल अलग होती है

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए जानते हैं कि थाईलैंड में एक रोटी कितने रुपये की मिलती है

Image Source: pexels

थाईलैंड में एक प्लेन रोटी 32 रुपए की मिलती है

Image Source: pexels

प्लेन रोटी के अलावा यहां एग रोटी भी मिलती है, इसकी कीमत 65 से 70 रुपए है

Image Source: pexels

वहीं प्लेन और एग रोटी के साथ थाईलैंड में बनाना रोटी काफी फेमस फूड है

Image Source: pexels

यहां एक बनाना रोटी की कीमत करीब 90 रुपए के आसपास होती है

Image Source: pexels