एक फ्रिज बेचने पर डीलर को मिलता है कितना कमीशन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

गर्मी के मौसम में खाने से लेकर बाकी चीजों को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है

Image Source: PEXELS

फ्रीज न सिर्फ चीजों को ठंडा रखता है बल्कि लंबे समय तक सुरक्षित भी रखता है

Image Source: PEXELS

चलिए, आपको बताते हैं कि एक फ्रिज बेचने पर डीलर को मिलता है कितना कमीशन

Image Source: PEXELS

फ्रीज पर कितना कमीशन मिलेगा यह कई चीजों पर निर्भर करता है

Image Source: PEXELS

अगर पीक सीजन में फ्रीज बिकता है तो डीलर को ज्यादा कमीशन मिलता है

Image Source: PEXELS

लोकल ब्रांड की कंपनियां फ्रीज पर ज्यादा कमीशन देती हैं क्योंकि उनको मार्केट में आना होता है

Image Source: PEXELS

कई कंपनियां टारगेट बेस्ड स्कीम भी चलाती हैं कि इतना फ्रीज बेचो इतना मुनाफा

Image Source: PEXELS

इसके अलावा कैश सेल पर कमीशन ज्यादा होता है जबकि EMI या स्कीम सेल पर कमीशन थोड़ा कम होता है

Image Source: PEXELS

अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो फ्रीज बेचकर डीलर 10 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक कमीशन कमा लेते हैं

Image Source: PEXELS