मच्छरों से तो हर कोई दुखी रहता है

इनकी भिनभिनाहट की आवाज नींद तोड़ देती है

साथ में जबरदस्त गुस्सा भी आ जाता है

मच्छर यह आवाज निकालते कैसे है?

सबसे पहले तो जान लें ये कोई आवाज नहीं निकालते

यह आवाज मच्छरों के पंखों से आती है

जब वे उड़ते है तो पंख तेजी से खोलते और बंद करते हैं

मच्छर एक सेकेंड में 300 से 600 बार पंख फड़फड़ाते हैं

इसलिए जब ये कान के पास होते है तो ही आवाज आती है

दूर से बिल्कुल भी मच्छर की कोई आवाज सुनाई नहीं देती