हम सभी ने ट्रेन में सफर करते समय इसकी हॉर्न सुनी ही होगी

ट्रेन में कुल 11 तरह की हॉर्न बजती है, जो अलग-अलग संकेत देती है

दो छोटे हॉर्न देने पर लोको पायलट गार्ड को ट्रेन के चलने का संकेत देता है

तकनीकी खराबी आने पर लोको पायलट चार छोटे हॉर्न का इस्‍तेमाल करता है

गार्ड को ब्रेक पाइप सिस्टम सेट करने का संकेत देने के लिए एक लंबा और एक छोटा हॉर्न बजाया जाता है

ट्रेन में इमरजेंसी चेन खीचे जाने पर दो छोटा और एक लंबा हॉर्न बजाया जाता है

लगातार लंबे हॉर्न देने का मतलब ट्रेन स्‍टेशन पर नहीं रुकेगी

ट्रेन का ट्रैक बदलने पर दो लंबा और एक छोटा हॉर्न देकर बताया जाता है

दो बार रुक कर हॉर्न बजने का मतलब है कि रेलवे लाइन से दूर हट जाइए

ट्रेन के किसी मुश्किल में फंसने पर लोको पायलट छह बार छोटा हॉर्न बजाकर मदद मांगता है