अब तक चांद पर कई लोग पहुंच चुके हैं

क्या आपको सबके नाम पता है?

चांद पर पहला कदम नील आर्मस्ट्रांग ने रखा था

इनके बारे में तो पूरी दुनिया जानती है

बज एल्ड्रिन, यह चांद पर जाने वाले दूसरे शख्स थे

पेटे कॉनराड चांद पर कदम रखने वाले तीसरे इंसान है

एलन बीन का नाम भी चांद पर जाने वाले लोगों में शामिल हैं, यह चौथे शख्स थे

पेटे और एलन बीन दोनों अपोलो-12 मिशन के जरिए चांद पर गए थे

चांद पर अबतक दुनिया के 12 इंसान जा चुके हैं

राकेश शर्मा चांद पर जाने वाले पहले भारतीय थे