आज के वक्त ज्यादातर लोग फ्लाइट में सफर करना पसंद करते हैं

फ्लाइट से लम्बे समय का सफर कुछ मिनट में ही हो जाता है

एयरपोर्ट पर फ्लाइट टेक ऑफ करने से पहले उसमें फ्यूल भरा जाता है

ऐसे में क्या आप जानते हैं हवाई जहाज में कितने लीटर फ्यूल आता है

किसी भी फ्लाइट का फ्यूल टैंक उसके साइज पर निर्भर करता है

एयरबस ए321निओ फ्लाइट के फ्यूल टैंक में 32,940 लीटर तेल आता है

जबकि बोइंग 747 में 14,400 लीटर तेल आता है

इसे एक किलोमीटर उड़ान भरने के लिए लगभग 12 लीटर फ्यूल की जरूरत होती है

वहीं छोटे जहाजों की फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 4000–5000 लीटर की होती है

मझले फ्लाइट के फ्यूल टैंक में लगभग 26000 से 30000 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी होती है.