गाड़ी खरीदते वक्त हम हमेशा उसकी माइलेज पता करते हैं

माइलेज यानी एक लीटर तेल में गाड़ी कितने किलोमीटर चल सकती है

ऐसे में जानना दिलचस्प होगा कि प्लेन का माइलेज कितना होता है

बोइंग 747 प्लेन एक लीटर तेल में करीब 0.8 किलोमीटर की दूरी तय करता है

ये प्लेन हर एक सेकंड में लगभग 4 लीटर फ्यूल की खपत करता है

इस हिसाब से एक मिनट के सफर में ये 240 लीटर फ्यूल खर्च कर देता है

इस विमान की औसत स्पीड करीब 900 किलोमीटर प्रति घंटे होती है

इसमें लगभग 500 यात्री सफर कर सकते हैं

ये विमान 12 घंटो के सफर में 172,800 लीटर का फ्यूल खर्च करता है

आपको बता दें कि फ्लाइट में एविएशन टरबाइन फ्यूल डाले जाते हैं