किसी भी गाड़ी को चलाने के लिए गियर की जरुरत होती है

वैसे ही ट्रेन में भी गियर होते हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन में जो गियर होते हैं, उन्हें नॉच कहते हैं

ट्रेन के डीजल लोकोमोटिव में कुल 8 नॉच होते हैं

क्योंकि डीजल लोकोमोटिव और इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की बनावट में अंतर होता है

इसलिए इनके नॉच भी अलग-अलग होते हैं

ट्रेन 8वें नॉच पर 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है

ये नॉच एक बार फिक्स करने के बाद बदलने की जरुरत नहीं होती है

ट्रेन की गती को कम करने के लिए नॉच को कम किया जाता है

वहीं इलेक्ट्रिक इंजन में ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट हो जाता है.