बरसात की शुरुआत होते ही डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है

जुलाई से अक्टूबर तक मॉनसून के दौरान मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल कंडीशन होती है

डेंगू के मच्छर आम मच्छरों से काफी अलग होते हैं

इसके काटते ही तुरंत लक्षण नहीं दिखते हैं

डेंगू के मच्छर का जीवनकाल करीब 3 हफ्ते का होता है

ये मच्छर गर्मियों में जिंदा रह सकते हैं, लेकिन सर्दी के मौसम में जिंदा नहीं रह पाते हैं

डेंगू फीवर एडीज मच्छरों काटने से होता है

ये मादा मच्छर होते हैं, जो आस-पास जमा पानी और पौधों में अंडे देती हैं

डेंगू के मच्छर इंसानों को काटने के तीन दिन बाद अंडे देता है

बारिश में जब अंडे पानी से भर जाते हैं तो इनमें से लार्वा बाहर आने लगता है