लंबी दूरी के लिए हवाई जहाज को लोग सबसे सुविधाजनक साधन मानते हैं

आपके मन से सवाल आता होगा कि जहाज का टैंक फुल करने के बाद कितना दूरी तय करता है

ऐसे में आपको बता दें कि ये विमान के प्रकार पर निर्भर करता है

क्योंकि अलग-अलग प्रकार के विमान का माइलेज अलग-अलग होता है

एक बोइंग 747-8i विमान के टंकी फुल करने पर 8,000 मील से ज्यादा दूरी तय कर सकता है

हालांकि यह विमान की गति, दूरी और वजन पर अलग-अलग हो सकता है

इस विमान का ईंधन टैंक भरने में लगभग 140,000 से 170,000 डॉलर का खर्च आता है

इसकी अधिकतम रफ्तार 900 किलोमीटर प्रति घंटा होता है

एक किलोमीटर उड़ान भरने के लिए इस प्लेन को करीब 12 लीटर फ्यूल लगता है

इस जहाज में लगभग 568 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं.