कई घरों, दुकानों में पंखा लगातार चलता रहता है

ऐसे में लोगों को चिंता रहती है पंखा ओवरहीट ना हो जाए

ऐसे में सवाल है कि पंखा कितनी देर चलाना चाहिए

एक्सपर्ट की मानें तो सीलिंग फैन को अगर आप लगातार चला रहे हैं

तो 6 से 8 घंटे तक पंखा चलने के बाद एक घंटे बंद रखना चाहिए

ऐसा ना करने पर अपका पंखा जल्दी से खराब हो सकता है

इसके साथ ही उसके अंदर की बैरिंग भी जल सकती है

सीलिंग फैन किसी बड़े ब्रांड का होना चाहिए

साथ ही पंखा ब्लेड के ब्लेड को हर महीने साफ करना चाहिए

साथ ही कोशिश करें की पंखा ज्यादा ऊपर ना लगा हो