आजकल इतनी गर्मियां हो रही हैं कि एसी की जरूरत पड़ती है

बढ़ती गर्मियों के साथ बिना एसी के रहना काफी मुश्किल है

एसी को भी हटा दें तो पंखे के बिना भी काम नहीं चलता

इन्हीं गर्मियों के साथ एक सवाल सबके दिमाग में आता है

पुराने जमाने में राजा-महाराजा गर्मियों में कैसे रहते थे

पहले के समय में गरीब लोग तो हाथ पंखे का इस्तेमाल करते थे

लेकिन राजा-महाराजा के यहां पंखा करने के लिए दासियां रखी जाती थी

दासियां बड़े-बड़े पंखे से  राजा-महाराजाओं को हांकती थी

दासियों के अलावा भी एक पंखा होता था

जिसे चलाने के लिए मिट्टी के तेल का इस्तेमाल होता था.

Thanks for Reading. UP NEXT

चुनाव में किसी को बराबर वोट मिल जाए तो कैसे तय होती है जीत?

View next story