इन दिनों भीषण गर्मी के कारण हिट वेव का दौर जारी है

राजस्थान में कई इलाकों में गर्मी का रिकार्ड टूट गया है

उन्हीं में से एक शहर है फलोदी

इसका सबसे प्राचीन नाम विजयनगर था

जो थार रेगिस्तान से सटा हुआ शहर है

थार रेगिस्तान से सटे होने के कारण मौसम शुष्क रहता है

यह भारत के सबसे गर्म स्थानों में से एक है

साल 2022 में यहां 54०C टेंपरेचर दर्ज हुआ था

यह जिला नमक नगरी के नाम से प्रसिद्ध है

जो देश भर में नमक सप्लायर के लिए जाना जाता है