भारतीय रेल में लूप लाइन की मानक लंबाई 650 मीटर होती है

इसलिए ट्रेन की लंबाई भी 650 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए

यात्री ट्रेन के एक डिब्बे की लंबाई करीब 25 मीटर होती है

गणना की जाए तो 650 मीटर में 24 कोच होते हैं

साथ एक इंजन भी आराम से आ सकता है

डिब्बों की और संख्या बढ़ाई जाएगी तो पूरी ट्रेन लूप लाइन में नहीं रहेगी

इसके एक्स्ट्रा डिब्बे लूप लाइन से बाहर निकले रहेंगे

इसलिए यात्री ट्रेनों में अधिकतम 24 डिब्बे रखे जाते हैं

इस तरह का नियम मालगाड़ी पर भी लागू होता है

इस तरह भारतीय ट्रेन में सबसे अधिक 24 कोट होते हैं