गर्मियों में पाकिस्तान का तापमान 52 से 54 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है

क्या आप जानते हैं पाकिस्तान में कहां होती है सबसे ज्यादा गर्मी?

पाकिस्तान जकोबाबाद के आसपास के इलाकों में काफी गर्मी पड़ती है

यहां अरब सागर की हवाएं की वजह से तापमान खतरनाक तरीके बढ़ता है

गर्मी को लेकर पाकिस्तान में और भी ज्यादा हालत खराब है

इस बार भी तापमान 52 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है

गर्मी के कारण थपेड़ों से लोग काफी परेशान रहते हैं

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान का सबसे गर्म इलाका जकोबाबाद है

ये दुनिया के सबसे गर्म जगहों में एक है

यहां के लोग बहुत कम बाहर निकलना पसंद करते हैं.