मेरठ जाएं तो जरूर घूमें ये पांच जगह

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

मेरठ उत्तर प्रदेश राज्य का ही एक जिला है

Image Source: ABP LIVE AI

मेरठ को कई चीजों के लिए जाना जाता है, जिनमें सबसे एहम है 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा इतिहास

Image Source: x/@piebyfour

ऐसे में आइए जानते हैं कि मेरठ में घूमने की कौन-कौन सी खास जगह हैं

दरअसल अगर आप मेरठ घूमने जाते हैं तो हस्तिनापुर जरूर जाएं जहां पांडवों और कौरवों से संबंधित काफी मंदिर हैं

Image Source: x/@pgjain22

इसके अलावा किला परिक्षितगढ़ भी मेरठ में घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है

Image Source: ABP LIVE AI

इस किले को कलयुग की यादों का गवाह कहा जाता है जहां श्री श्रृंगी आश्रम भी है

Image Source: x/@piebyfour

मेरठ का सरधना चर्च भी एतिहासिक कैथोलिक चर्चों में से एक है जो लगभग 200 साल पुराना है

Image Source: x@sherinlal

इसके साथ ही मेरठ का राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय भारत के स्वतंत्रता संग्राम को दिखाता है

Image Source: ABP LIVE AI

मेरठ का औघड़नाथ मंदिर मेरठ कैंट में है जहां से 1857 में भारत की इंडीपेंडेंस के लिए रिबेल स्टार्ट हुआ था

Image Source: x/@dr_wagadre