इंसानों का जानवरों के साथ खास कनेक्शन होता है

कई लोग अपने घरों में जानवर पालते हैं जैसे कुत्ते, बिल्ली, गाय या कोई पक्षी

घर में लोग कुत्तों को बड़े शौक से पालते हैं

अक्सर आपने देखा होगा कि घर के मालिक पालतू जानवरों से बातें करते हैं

पालतू जानवर भी उनकी बातों को समझ लेते हैं

क्या सच में जानवर इंसानों की भाषा समझते हैं

जी हां, जानवर इंसानों की भाषा समझ लेते हैं

ऐसा कई रिसर्च में पाया गया है कि जानवर और इंसान एक-दूसरे की भाषा समझ लेते हैं

घर में पालतू जानवर अपने साथ रहने वाले लोगों की आदतें और बातें समझ लेते हैं

अन्य पशु-पक्षी या आवारा जानवरों की भाषा समझने के लिए एनिमल ट्रेनर होते हैं