CV और Resume में क्या अंतर होता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हम जब भी किसी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो हमें CV की जरूरत पड़ती है

Image Source: pexels

ऐसे में कई बार आपने इसके अलावा resume शब्द भी सुना होगा

Image Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि CV और resume में क्या फर्क होता है. आइए बताते हैं

Image Source: pexels

दरअसल दोनों ही जॉब अप्लिकेशन के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन फिर भी दोनों में कुछ अलग बातें होती हैं

Image Source: pexels

CV की फुल फॉर्म होती है Curriculum Vitae यानि आपके जीवन के बारे में जानकारी

Image Source: pexels

Resume में ज्यादा फोकस नौकरी से रिल्टिड स्किल्स, एक्सपीरिेंस और उपलब्धियों पर होता है

Image Source: pexels

CV का इस्तेमाल अकादमिक या रिसर्च के लिए किया जाता है जबकि resume को जॉब के लिए इस्तेमाल किया जाता है

Image Source: pexels

CV में आमतौर पर बदलाव की जरूरत नहीं होती है जबकि Resume को नौकरी की आवश्यकता के अनुसार बदलना पड़ता है

Image Source: pexels

CV काफी डिटेल्ड होता है जबकि resume कस्टमाइज्ड और जॉब इस्पेसिफिक होता है

Image Source: pexels