गांव में बच्चे हाथी देखकर बहुत खुश होते हैं

हिन्दू धर्म में हाथी की लोग पूजा करते हैं

हाथी भोजन और पानी की तलाश में रोजाना 10 से 20 किमी चलते हैं

क्या आप जानते हैं हाथी कितने लीटर पानी पीता है?

हाथी एक दिन में लगभग 45-50 लीटर पानी पी जाता है

हाथी को रोजाना औसतन 150 किलोग्राम खाने की जरूरत होती है

अधिक भूख होने के स्थिति में दोगुनी मात्रा में भी खा सकता है

हाथी स्वाभाविक रूप से शुद्ध शाकाहारी होते हैं

ये पौधे, झाड़ियां, फल आदि ही खाते हैं

विशाल शरीर होने के कारण इन्हें पोषण के लिए खाना भी अधिक ही चाहिए होता है