हर किसी को ब्रांडेड और महंगे कपड़े पहनने का शौक होता है

क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे महंगा कपड़ों का ब्रांड कौन सा है?

विकुना फैब्रिक ब्रांड के कपड़े इटली की एक आनलाइन वेबसाइट पर मिल रहे हैं

इसकी आधिकारिक वेबसाइट Loro Piyana है

दुनिया का सबसे महंगा कपड़ों का ब्रांड फैब्रिक विकुना है

इसकी एक मोजे की कीमत  80000 से अधिक की है

वहीं एक शर्ट की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है

जबकि एक टी-शर्ट की कीमत लगभग 8 लाख रुपये है

इस फैब्रिक से बनी पैंट की कीमत 8 लाख से ज्यादा है

वहीं कोट की कीमत लगभग 11 लाख रुपये से अधिक है