पृथ्वी तो गोल है, फिर स्पेस में क्यों नहीं गिरता समंदर का पानी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हमने पढ़ा है कि धरती गोल है तो फिर सवाल उठता है कि समंदर का पानी स्पेस में क्यों नहीं गिरता

Image Source: pexels

चलिए, आपको बताते हैं कि जब पृथ्वी गोल है तो फिर स्पेस में क्यों नहीं गिरता समंदर का पानी

Image Source: pexels

पृथ्वी का ग्रैविटी हर चीज को अपनी ओर खींचता है फिर चाहे वो इंसान हो या और पानी

Image Source: pexels

आप पृथ्वी की किसी भी दिशा में हों गुरुत्वाकर्षण हमेशा पृथ्वी के केंद्र की ओर खींचता है

Image Source: pexels

गुरुत्वाकर्षण के कारण समुद्र का पानी पृथ्वी की सतह पर फैला हुआ रहता है

Image Source: pexels

समंदर का पानी स्पेस में इस लिए नहीं गिर सकता क्योंकि उसे ग्रैविटी ने पकड़ रखा है

Image Source: pexels

स्पेस में ग्रैविटी बहुत कम होती है या ना के बराबर इसलिए वहां चीजें तैरती हुई दिखती हैं

Image Source: pexels

अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो पृथ्वी भले ही गोल है लेकिन ग्रैविटी सबको अपनी तरफ खींच कर रखता है

Image Source: pexels

यही कारण है कि समंदर का पानी स्पेस में नहीं गिरता है बल्कि धरती पर ही रहता है

Image Source: pexels