सबसे पहले किस देश में उगाया गया ड्रैगन फ्रूट ड्रैगन फ्रूट को सबसे पहले मेक्सिको और मध्य अमेरिका में उगाया गया था इसे पिटाया या पिताहाया भी कहा जाता है इसका नाम ड्रैगन फ्रूट इसके अनोखे आकार और मल्टीकलर के कारण पड़ा है यह फल विटामिन सी,फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने में हेल्प करता है ड्रैगन फ्रूट में कैलोरी की मात्रा कम होती है जिससे यह वजन को भी कंट्रोल करने में हेल्प करता है यह फल 90% पानी से बना होता है जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है मेक्सिको के बाद ड्रैगन फ्रूट की खेती वियतनाम,थाईलैंड,इज़राइल,भारत और चीन जैसे देशों में भी होने लगी