किस उम्र में मां बन जाती हैं बांग्लादेश की लड़कियां? कुछ समय पहले बांग्लादेश में मां बनने को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश हुई थी इसमें एक लड़की थी जो सिर्फ 14 साल की उम्र में मां बन गई थी इस लड़की की शादी 13 साल की उम्र में 21 साल के लड़के के साथ हो गई थी डिलीवरी करते समय उस लड़की का इतना खून निकला था कि उसकी स्थिति मरने जैसे हो गई थी बांग्लादेश दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां लड़कियां कम उम्र में मां बन जाती हैं BMC Public Health में बांग्लादेश में शादी और मां बनने को लेकर एक रिसर्च पेपर पब्लिश हुआ था इसमें प्राप्त डाटा के अनुसार यहां 19 साल तक 89 प्रतिशत लड़कियों की शादी हो जाती है इसके अलावा यहां 71 प्रतिशत लड़कियां 19 साल की उम्र तक पहली बार मां बन जाती हैं बांग्लादेश में लड़कियों के जल्दी मां बनने की समस्या व्यापक है