डॉक्टर आंबेडकर को चुनाव में किसने हराया था

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media

हर साल 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जाती है

Image Source: social media

इसी दिन साल 1891 में डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था

Image Source: social media

संविधान निर्माण के साथ डॉक्टर आंबेडकर राजनीति में भी सक्रिय थे

Image Source: social media

हालांकि राजनीति डॉक्टर आंबेडकर को दो बार लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था

Image Source: social media

वहीं दोनों ही बार आंबेडकर को कांग्रेस उम्मीदवार ने हराया था

Image Source: social media

आजादी के बाद होने वाले इन चुनावों में पहले आंबेडकर शेड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन पार्टी की तरफ से लड़े थे जिसमें उन्हें हार मिली थी

Image Source: social media

वहीं मुंबई में आंबेडकर के निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस ने उनके सामने उनके पीए नारायण एस काजरोलकर को खड़ा कर दिया था

Image Source: social media

नारायण एस काजरोलकर भी बैकवर्ड क्लास से थे

Image Source: social media

इस चुनाव में नेहरू की लहर के चलते काजरोलकर 15 हजार वोटों से जीते थे वहीं आंबेडकर चौथे स्थान पर रहे थे

Image Source: social media